Loading...

किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए ये उपाय जरूर करे

आप सभी लोगो के जीवन में समस्या आती होंगी आज में आप सभी लोगो देवी माँ की पूजा और उपाय से आप सभी लोग अपने जीवन में सफलता प् सकते है में यहाँ पर आप लोगो को अलग अलग क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए उपाय कर सकते है
जैसे की आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से घिरा हुआ है आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसे उपया बताऊंगा जिसको करने से आपके जीवन में परेशानिया समापत हो सकती है
सफलता का अचूक मंत्र :

सर्व मंगल माँड़गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके,
शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नामोस्तुते.

कार्य में सफलता पाने के लिए :

  1. सफलता पाने के उपाय : कुमकुम, लाख, कपूर, सिंदूर, घी, मिश्री और शहद का पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को देवी मां को तिलक लगायें . अपने मस्तक पर भी पेस्ट का टीका लगायें आपको जरुर सफलता मिलेगी .
  2. सफलता पाने के उपाय :मिट्टी को घी और पानी में सानकर नौ गोलियां बना लीजिये . इन गोलियों को छाया में सुखा लीजिये . इन गोलियों को पीले सिंदूर की कटोरी में भरकर देवी को चढ़ा दीजिये . नवमी के दिन इन गोलियों को नदी में जरुर बहा दीजिये और सिन्दूर को संभाल कर रखिये जरुरी काम से जाते समय इस सिंदूर का टीका लगाइये सफलता जरुर मिलेगी .
  3. सफलता पाने के उपाय : खेलकूद के क्षेत्र में सफलता पाने के लिये देवी मा को सिन्दूर और शहद मिलाकर तिलक करें.अपनी मा का आशीर्वाद जरुर लें.
  4. सफलता पाने के उपाय : राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाने के लिये लाल कपड़े में 21 चूड़ी, सिन्दूर, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, 5 गुडहल के फूल, 42 लौंग, 7 कपूर, और परफ्यूम बांधकर देवी के चरणों में अर्पित करें. सफलता जरुर मिलेगी .
  5. सफलता पाने के उपाय : प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिये 7 प्रकार की दालों का चूरा बना कर चीटियों को खिलाने से सफलता मिलेगी .
  6. सफलता पाने के उपाय : फिल्म इंडस्ट्री या फिर ग्लैमर की दुनिया में भाग्य आजमाने वाले देवी को देशी घी का तिलक लगायें और उनके सामने घी का दीपक जलायें, देवी आपको सफलता दिलायेंगी.
  7. भूमि और भवन पाने के उपाय : अगर आप मकान बनाना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में छ: चुटकी कुमकुम, छ: लौंग, नौ बिंदिया, नौ मुट्ठी साफ़ मिट्टी और छ: कौड़िया लपेट कर नदी में आज ही विसर्जित कर दें. माता की कृपा से आपको जल्द ही अपना मकान मिलेगा .

Scroll to Top